Sociology, asked by sarena664, 11 months ago

जनसंख्या की 'आयु संरचना' का क्या अर्थ है? आर्थिक विकास और संवृद्धि के लिए उसकी क्या प्रासंगिकता है?

Answers

Answered by 123raahatpathak
2

Answer:

idk

Explanation:

i don't know

yes I just don't know

ಠ﹏ಠ

Answered by anjanikumarb
5

जनसंख्या की 'आयु संरचना

आयु संरचना विभिन्न आयु वर्गों में लोगों की संख्या को प्रदर्शित करती है । जनसंख्या संघटन का यह एक महत्त्वपूर्ण सूचक है , क्योकि 15 से 64आयु वर्ग के बीच जनसंख्या का बड़ा आकार एक विशाल कार्यशील जनसंख्या को इंगित करता है ।

आयु संरचना विकास के स्तरों और औसत आयु संभाविता के स्तरों में होने वाले परिवर्तनों के अनुसार बदलती रहती है । विकास के साथ - साथ जीवन स्तर में सुधार होता जाता है और उसके कारण आयु की संभाविता भी बढ़ जाती है । इसके फलस्वरूप आयु संरचना में परिवर्तन आता है । छोटी आयु के वर्गों में जनसंख्या के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से और बड़ी आयु के वर्गों में बड़े हिस्से पाए जाते हैं । इस स्थिति को जनसंख्या का बूढ़ा होना भी कहा जाता है । इसी प्रकार युवा जनसंख्या के उच्च अनुपात का अर्थ है कि प्रदेश में जन्म दर ऊँची है व जनसंख्या युवा है ।

भारत एक युवा जनसंख्या वाला देश है । भारत के लोगों की आयु का औसत अधिकांश देशों से कम है । भारत की जनसंख्या की अधिकांश आबादी 15 से 64 वर्ष की आयु वाले लोगों की है । 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत जो 1971 में 42 % था , घटकर 2011 में 31 % हो गया । 2026 तक इसको 23 % हो जाने का अनुमान है ।  इस अवधि में 15 - 64 वर्ष की आयु वाले लोगों का प्रतिशत 53 % से बढ़कर 63.7 % हो गया ।

आर्थिक विकास और संवृद्धि के लिए प्रासंगिकता

इसका अर्थ यह है कि भारत में जन्म - दर में क्रमशः गिरावट आ रही आर्थिक विकास तथा संवृद्धि की प्रासंगिकता चिकित्सा विज्ञान की प्रगति , सार्वजनिक स्वास्थ्य के विभिन्न उपायों तथा पोषण के कारण जीवन की प्रत्याशा बढ़ी है । यह आर्थिक विकास तथा संवृद्धि के कारण ही संभव हुआ है । आर्थिक विकास तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार ने जीवन प्रत्याशा में वृद्धि की है तथा जनसंख्या की संरचना में परिवर्तन किया है । पराशिरतता अनुपात घट रहा है तथा कार्यशील जनसंख्या में वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक संवृद्धि का संकेत दे रही है ।

Know More

Q.3.-  जनसंख्या संरचना में कौन शामिल है?

(क) आयु वर्ग

(ख) लिंगानुपात

(ग) साक्षरता दर

(घ) जनसंख्या वृद्धि

Click Here- https://brainly.in/question/13700341

Similar questions