Sociology, asked by keerthisen7798, 9 months ago

माल्थस का यह विश्वास क्यों था कि अकाल और महामारी जैसी विनाशकारी घटनाएँ, जो बड़े पैमाने पर मृत्यु का कारण बनती हैं, अपरिहार्य हैं।

Answers

Answered by 123raahatpathak
5

Answer:

idk idk did I ever know? no I didn't

Explanation:

so yeah. ..... . . . . . . . . . . . .

ಠ﹏ಠ

Answered by anjanikumarb
3

माल्थस ऐसे प्रथम सामाजिक अर्थशास्त्री थे जिन्होंने जनसंख्या का आर्थिक विश्लेषण प्रारंभ किया ।

माल्थस ने जनसंख्या का आर्थिक विश्लेषण प्रारंभ किया । इससे पहले इसका अध्ययन एक सामाजिक कारक के रूप में किया जाता था । उन्होंने यूरोप में बढ़ती हुई जनसंख्या की प्रवृत्तियों के आधार पर संसाधन एवं जनसंख्या के अंतर संबंधों को महत्व देते हुए अपने सिद्धांत का प्रतिपादन 'जनसंख्या के सिद्धांत' ( प्रिंसिपल ऑफ पॉपुलेशन – 1779 ) नामक पुस्तक में किया ।

इस सिद्धांत में मूलतः यह स्वीकार किया गया है कि संसाधनों की उपलब्धता जनसंख्या वृद्धि को प्रेरित करती है । अकाल भी बढ़ती हुई मृत्यु दर के एक प्रमुख एवं पुनरावर्तक स्रोत थे । एक जमाना था जब अकाल व्यापक रूप से और बार - बार पड़ते थे । उन दिनों अकाल पड़ने के कई कारण होते थे जिनमें से एक यह था कि जिन इलाकों में खेती वर्षा पर निर्भर रहती थी वहाँ वर्षा की कमी के कारण खेती की उपज कम होती थी जिससे लोग घोर गरीबी और कुपोषण की हालत में जीवन बिताने को मजबूर हो जाते थे ।

इस सिद्धांत में संसाधनों के अंतर्गत जीवन निर्वाह के साधनों जैसे - भूमि , कृषि की तुलना में मानवीय जनसंख्या की वृद्धि की दर तेज़ होती है । उनका कहना था कि जनसंख्या में वृद्धि ज्यामितीय गति से होती है , जबकि कृषि का उत्पादन । अंकगणितीय गति से होता है । माल्थस का ऐसा विश्वास था कि जनसंख्या पर नियंत्रण का प्राकृतिक निरोध , जैसे - अकाल , बीमारियाँ इत्यादि अवश्यंभावी हैं ।

अर्थात जनसंख्या वृद्धि की दर की तुलना में संसाधनों में वृद्धि की दर हमेशा कम होती है । इसी कारण एक अंतराल के बाद संसाधनों की तुलना में जनसंख्या इतनी अधिक हो जाएगी की जनसंख्या के लिए संसाधनों का अभाव होगा और यही अवस्था हर जगह की होगी।

माल्थस का यह सिद्धांत एक लंबे समय तक प्रभावशाली रहा । लेकिन कुछ विचारकों ने इसका विरोध भी किया । जो यह मानते थे कि आर्थिक संवृद्धि जनसंख्या वृद्धि से अधिक हो सकती है ।

Know More

Q.1.-  ‘माल्थस’ के द्वारा रचित पुस्तक का क्या नाम है?

Click Here- https://brainly.in/question/13764255

Q.2.-  जनसंख्या वृद्धि पर माल्थस के विचार क्या हैं ? समझाइए।

Click Here- https://brainly.in/question/13534499

Similar questions