Social Sciences, asked by PragyaTbia, 1 year ago

जनसंख्या वृद्धि एवं जनसंख्या परिवर्तन के बीच अंतर स्पष्ट करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
70

उत्तर :  

जनसंख्या वृद्धि एवं जनसंख्या परिवर्तन के बीच अंतर :  

जनसंख्या वृद्धि से अभिप्राय किसी प्रदेश में लोगों की संख्या बढ़ने से है । यह जन्म तथा मृत्यु दर के अंतर पर निर्भर करती है।

इसके विपरीत जनसंख्या परिवर्तन का अर्थ जनसंख्या के स्वरुप में परिवर्तन । यह जन्म तथा मृत्यु दर के साथ साथ प्रवास पर भी निर्भर करता है । इस प्रक्रिया में जनसंख्या के वितरण तथा व्यावसायिक संरचना में परिवर्तन आता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।

Answered by sanjeevmalik2018
3

answer:,, जनसंख्या परिवर्तन

  1. जनसंख्या का अर्थ है कि जनसंख्या में परिवर्तन यह जन्म तथा मृतु दर के साथ प्रवास पर निर्भर करता है
  2. जनसंख्या व्रद्धि ------ जनसंख्या व्रद्धि से अभिप्राय किसी प्रदेश में लोगो की संख्या बढ़ने से हैयह जन्म तथा मृतयु दर पर निर्भर करती हैं
Similar questions