Hindi, asked by harini8136, 5 hours ago

जनसंख्या वृद्धि को रोकने हेतु पर नारा लेखन​

Answers

Answered by ridhima12344
2

Answer:

जनसंख्या पर रोक लगाओ, विकास की धार बढाओ

Explanation:

I hope it helps you

Answered by rogueplayer19
1

Answer:

हम दो हमारे दो।

अगर खुद को आगे बढ़ाना है, तो जनसंख्या पर रोक लगाना है।

प्रकृति को बचाना है, तो जनसंख्या पर रोक लगाना है।

कम बच्चे छोटा परिवार, यही हैं प्रगति का आधार।

छोटा परिवार सुखी परिवार।

आबादी पर रोक लगाना मतलब खुद को विकसित बनाना है।

धरती ही है मनुष्य का स्वर्ग, भारी आबादी से इसे मत बनाओ नर्क।

हमारा छोटा परिवार, खुशियाँ है अपार।

याद रहे अधिक आबादी हमेशा लाती है बर्बादी।

जब होगी आबादी में कमी, तभी होगी आर्थिक विकास में वृद्धि।

अगर नहीं करोगे जनसंख्या पर रोक लगाने के उपाय, तो होगा जीवन का विनाश।

हिन्दू हो या मुसलमान, एक परिवार एक संतान।

आबादी को ऐसे बिल्कुल ना बढ़ाओ, अपनी धरती को जनसंख्या से ऐसे बिल्कुल ना दबाओ।

पूरी दुनिया को आबादी से हो रही समस्या के प्रति जगाना है, विश्व भर में तरक्की का यह संदेश फैलाना है।

सभी अपने जीवन में लिखो तरक्की का नया अध्याय और परिवार नियोजन का करो मिलकर उपाय।

छोटा परिवार सुखी परिवार, बड़ा परिवार दुखी परिवार।

जनसंख्या पर नियंत्रण का लो सभी मिलकर संकल्प, धरती को बेहतर बनाने का यह सबसे अच्छा विकल्प।

बढ़ती आबादी लाती है भारी त्रासदी, जनसंख्या पर नियंत्रण कर खुशियां प्राप्त कर सकते हैं सौ फीसदी।

हम दो और हमारे दो यही पाठ अपनाओ, और अपने जीवन को विकास की ओर ले जाओ।

जनसंख्या पर रोक लगाओ, विकास की धार बढाओ।

आबादी पर आप सभी करो नियंत्रण और देश की तरक्की को दो मिलकर आमंत्रण।

अगर सच में चाहते हैं अपने देश का विकास, तो बढ़ती आबादी का करो ह्रास।

बच्चों को ईश्वर का उपहार ना बताओं, अंधविश्वास से आबादी मत बढ़ाओ।

जनसंख्या वृद्धि की वजह से आज हमारा देश अन्य देशों की तुलना में उतना विकास नहीं कर पा रहा है, क्योंकि इससे न सिर्फ बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है, आर्थिक मंदी, व्यापार विकास और विस्तार गतिविधियांजरूरत से ज्यादा धीमी होती जा रही है। वन, जंगल, वनस्पतियां, जल संसाधन समेत तमाम प्राकृतिक संसाधनों का भी जमकर हनन हो रहा है बल्कि खाद्य उत्पादन और वितरण भी, जनसंख्या के बराबर करने में काफी मुश्किल पैदा हो रही है। वहीं इसकी वजह से महंगाई भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है, जिससे लोगों को अपना पेट पालना तो मुश्किल हो ही गया है, साथ ही कई जगह तो गरीबी की वजह से लोग भुखमरी तक का शिकार हो रहे हैं। इसलिए जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए हर किसी को सचेत होने की जरुरत है, नहीं तो आने वाले भविष्य में इसके बुरे दुष्परिणामों को भुगतना पड़ सकता है।

Similar questions