जनसामान्य के बीच जाते ही है पूरी तरह लोगों से घुलमिल जाते थे। इसलिए माये बढे, रवी पुरुष सभी में लोकप्रिय थे। प्रकन युसरो को सच्चा आनंद कैसे मिलता था? .. राजदरबारों में संपति अर्जित करने से b.राजदरबारीशान शौकत से c. विलासिता पूर्ण जीवन जीने से d. जनसाधारण के बीच और अपने गुरु के पास जाने से म2. जब खुसरो जन सामान्य के पास जाते थे, तब कैसा व्यवहार करते थे? a. उनसे दूरी बनाकर रहते थे b. उनसे घुलमिल जाते थे c. उन पर अपनी शान दिखाते थे dउन पर दरबारी रोज दिखाते ये 3. निम्नलिखित मुहावरों में से किन्ही दो मुहावरों के अर्थ लिखकर दाक्य में प्रयोग कीजिए मैदानमारना, आग में कूदना, दिमाग खाना, लहू सूखना 14. निम्नलिखित गदयांश से विराम-चिहनों को हटा दिया गया है, आप ध्यानपूर्वक पढिए और उपयुक्त 2. चिहन लगाइए- क्या आप बॉस से परिचित हैं बॉस भारत के विभिन्न हिस्सों में बहुतायत में होता है बॉसुरी ही बनती है काश मेरे पास भी एक बाँसुरी होती इंसान ने जब हाथ से कलात्मक चीजें बनानी शुरू की चीजें तभी से बन रही हैं 5. निम्नलिखित पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए- 'जहाँ पालते लोग लहू में, हलाहल की धार, ज्या चिंता वहाँ हाथ में नहीं हुई तलवार।' ENGLISH
Answers
1. खुसरो को सच्चा आनंद कैसे मिलता था?
➲ जनसाधारण के बीच और अपने गुरु के पास जाने से
➤ खुसरो को सच्चा आनंद जनसाधारण के बीच जाकर और अपने गुरु के पास जाकर मिलता था।
2. जब खुसरो जन सामान्य के पास जाते थे, तब कैसा व्यवहार करते थे?
➲ उनसे घुलमिल जाते थे
➤ जब खुसरो जन सामान्य के बीज जाते तो वे सब लोगों के साथ घुलमिल जाते थे, और सबके साथ मिलनसार व्यवहार करते थे।
3. निम्नलिखित मुहावरों में से किन्ही दो मुहावरों के अर्थ लिखकर दाक्य में प्रयोग कीजिए मैदान मारना, आग में कूदना, दिमाग खाना, लहू सूखना
➲ दिए गए मुहावरों में दो मुहावरों का अर्थ और वाक्य प्रयोग इस प्रकार होगा...
मैदान मारना ⦂ सफलता प्राप्त करना।
वाक्य प्रयोग ⦂ राजेश ने पहले प्रयास प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करके बहुत बड़ा मैदान मार लिया।
आग में कूदना ⦂ खतरों से खेलना।
वाक्य प्रयोग ⦂ देश के सैनिक देश की रक्षा करते हुए आग मे कूदने से भी परहेज नही करते।
निम्नलिखित गदयांश से विराम-चिहनों को हटा दिया गया है, आप ध्यानपूर्वक पढिए और उपयुक्त चिह्न लगाइए-
क्या आप बॉस से परिचित हैं बॉस भारत के विभिन्न हिस्सों में बहुतायत में होता है बॉसुरी ही बनती है काश मेरे पास भी एक बाँसुरी होती इंसान ने जब हाथ से कलात्मक चीजें बनानी शुरू की चीजें तभी से बन रही हैं
उपयुक्त विराम चिह्न लगाकर गद्यांश इस प्रकार होगा...
क्या आप बाँस से परिचित हैं? बाँस भारत के विभिन्न हिस्सों में बहुतायत में होता है। बाँसुरी भी बनती है। काश मेरे पास भी एक बाँसुरी होती! इंसान ने जब हाथ से कलात्मक चीजें बनानी शुरू की, चीजें तभी से बन रही हैं।
5. निम्नलिखित पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए-
'जहाँ पालते लोग लहू में, हलाहल की धार, ज्या चिंता वहाँ हाथ में नहीं हुई तलवार।'
➲ यह पंक्तियां रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित कविता ‘कलम और तलवार’ से ली गई है। इन पंक्तियों का अर्थ इस प्रकार है...
अर्थ : कवि दिनकर जी कहते हैं कि कलम में ऐसा गुण होता है कि वह आग उगल कर मनुष्य के हृदय में आग जलाए रखती है तथा मनुष्य के खून को गर्म करके रखती है अर्थात वह मनुष्य के हृदय में उत्साह बनाए रखी है। कलम तलवार की तरह का कार्य करती है इसीलिए यदि किसी के हाथ में कलम है तो वहां तलवार की जरूरत नहीं है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○