Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

Janhit mein jari koi do vigyapan.

Answers

Answered by Anonymous
22
विज्ञापन ये एक ऐैसा माध्यम है , जिससे हमे बहुतसी वस्तुओ के बारेमे जानकारी मिलती है ,सरकारकी नयी योजनाओकी जानकारी मिलती है । विज्ञापनमे आजके जीवनकी आवश्यकताओके बारेमे जानकारी मिलती है।






इस समयमे भारतमे लोकशाही है और लोकशाहीका दुसरा मतलब जनहीत ! लोगोकी भलाईके लिए और देश के विकासके लिए भारत सरकारने नयी योजनाये बनाई इन योजनाओके बारेमे लोगोको जानकारी देनेके लिए विज्ञापनके माध्यमसे जनहीतमे जारी किया गया ।





भारत मे अस्वच्छता अधिक प्रमाणमे बढ़ रही थी इसवजहसे बहुतसी बिमारीयॉ फैल रही थी । इससबको रोकनेके लिए भारत सरकारने " स्वच्छता अभियान" शुरू किया । इसकी जानकारी लोगोको देनेके लिए भारत सरकारने " स्वच्छता अभियान" पर विज्ञापन बनाया उसे जनहीतमे जारी किया और इस अभियान को बडे पैमानेपर लोगोको समर्थन मिला। इस योजनाका प्रतिनिधीत्व हमारे पंतप्रधान मा. श्री. नरेंद्र मोदीजी इन्होने किया।










भारत को महासत्ता बनानेके लिए हमे हमारा भारत सर्वगुणसंपन्न बनाना पडेगा यह स्वप्न पुर्ण करनेके लिए भारत सरकारने " मेक इन इंडिया" ये योजना बनाई । इस योजनाके बारेमे लोगोको जानकारी देनेके लिए भारत सरकारने विज्ञापन का सहारा लिया और जनहीतमे जारी किया । इस योजना का प्रतिनिधित्व मा. श्री. नरेंद्र मोदीजीने किया।





भारत मे जनहीत मे जारी "स्वच्छता अभियान" और " मेक इन इंडिया " ये दो विज्ञापन है।



















Hope it will be helpful to you :)
Attachments:

Anonymous: welcome :)
Answered by jungkookvbiased
0

Answer:

Explanation:

I hope it helps.

All the Best.

Attachments:
Similar questions