Hindi, asked by 9869622804, 1 year ago

यदि आप करामत अली की जगह पर होते तो इस संदर्भ में अपने विचार

Answers

Answered by roli3
103
यह पाठ लक्ष्मी में करामत अली ने सही किया गाय को गौशाला में भेजकर यदि मैं करामत अली की जगह पर होती तो मैं भी यही करती क्योंकि गौशाला में उसे एक अच्छा और सुरक्षित जीवन मिलता जब गाय दूध नहीं देती तो हमें कोई हक नहीं होता कि हम उसकी जिंदगी खत्म कर दें इतने साल गाय ने हमें दूध दिया जिससे कुछ लोग का घर भी चलता था मेरा घर जिसे चलता है मैं उसे नहीं मार सकती इसलिए मैं भी उसे गौशाला में भेजती
I hope this will help you...
Answered by shishir303
26

यदि हम करामात अली की जगह होते तो हम भी लगभग वैसा ही करते हैं, जैसा कि करामात अली ने किया। करामात अली ने यह ठीक किया कि गाय को सड़क पर यूं ही आवारा छोड़ देने की जगह उसे किसी गौशाला में भेजने का प्रबंध किया। भले गाय बूढ़ी हो गई थी और किसी उपयोग की नहीं रह गई थी लेकिन थी तो वह एक जीव ही और करामात अली ने संवेदना के कारण ही तो उसको अपने घर में रखा था। लेकिन कुछ घरेलू परिस्थितियों की वजह से वे उसका पालन-पोषण करने में सक्षम नहीं था। उसकी देखभाल करने में सक्षम नहीं था। उसने सही निर्णय लिया कि गाय गौशाला में भेजने का सही निर्णय लिया था।

गौशालायें गाय की देखभाल के लिए ही होती हैं, वहाँ पर उसकी अच्छी देखभाल होती और उस निरीह प्राणी की जान पर आफत नहीं आएगी।

यहां पर करामात अली ने थोड़ी चूक कर दी। उसने अपनी सारी परिस्थितियों पर गौर किए बिना ही अपने मित्र से गाय की देखभाल करने की हामी भर दी। यदि हम होते तो हम अपनी सारी परिस्थितियों पर गौर करते और फिर गाय को देखभाल करने की हामी भरते।  फिर एक बार जिम्मेदारी ले ली तो उसे पूरी तरह निभाते।

Similar questions