Janm din par uphar bhejne par mitra ko dhanwad - patra
Answers
जन्मदिन पर उपहार भेजने पर मित्र को धन्यवाद :
भाटिया निवास
हाउस नंबर -420,
विकास नगर,
शिमला,
हिमाचल प्रदेश
दिनांक 2 मार्च, 2019
प्रिय आरती ,
हेल्लो आरती आशा करती हूँ तुम ठीक होंगी | मैं भी अपने स्थान में ठीक हूँ| मेरे शब्द नहीं है कहने को बस इस पत्र के जरिए तुम्हें मेरे जन्मदिन पर उपहार भेजने पर तुम्हें बहुत- बहुत धन्यवाद करना चाहती हूँ | तुम हमेशा मेरे जन्मदिन पर मुझे उपहार भेजती हो और कभी नहीं भूलती हो | मैं बता नहीं सकती की मैं बहुत भग्यशाली हूँ कि तुम मेरी मित्र हो | मुझे उपहार बहुत पसंद आया मेरी मनपसंद घड़ी बहुत सुन्दर है | एक बार फिर से तुम्हारा बहुत धन्यवाद| अपना ख्याल रखना जल्दी मिलेंगे |
तुम्हारी सहेली ,
दिव्या|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10531102
आप अपने परिवार के साथ किसी एक प्रदर्शनी को देखने गए थे । वहां कौन कौन सी चिजों ने आकर्षित किया । जीवन में उनकी क्या उपयोगिता है? अपना अनुभव बताते हुए अपने मित्र को १२० शब्दों में एक पत्र लिखिए।