Hindi, asked by arunima0507, 10 months ago

jansadharan ko corona virus se bachne ki chetavni dete hua 30-35 shabdon mein ek vigyapan tayyar karen​

Answers

Answered by bhatiamona
0

जनसाधारण को कोरोना वायरस से बचने की चेतावनी देते हुए विज्ञापन

मैं आप सब की तरह शिमला का निवासी हूँ | देश में में फैली कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए आपसे प्रार्थना करना चाहता हूँ|

अपनी देश की रक्षा के लिए मैं आप सब शिमला वासियों ससे हाथ प्रार्थना करना चाहता हूँ |

आप से मेरी विनती है , आप सब अपने घरों में सुरक्षित रहे और कोई भी घर का सदस्य बहार न निकले | आपकी सेवा के लिए डॉक्टर , पुलिस , बैंक आदि सब आपके लिए काम कर रहे है| आप से निवेदन है की आप सब इन्हें अपना काम करने दें और घरों से बहार न निकले | यदि बहुत जरूरी काम है , तो घर का एक सदस्य घर से जरूरी काम के लिए निकले|

देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा बनाए गए लॉकडाउन का पालन करें और नियमों का उल्ल्घंन न करें |  घर पर रहे , घर, परिवार वह समाज और अपने को सुरक्षित रखे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें|          

साथ में यह चेतावनी है , उल्ल्घंन करने वालों को सज़ा दी जाएगी और देशद्रोही का नाम दिया जाएगा|

धन्यवाद |

अरुण , शिमला |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16365678

पत्र लेखन अपने मित्र को कोरोनावायरस के बारे में उपाय बताते हुए पत्र लिखे।

Similar questions