जर्मनी के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है
Answers
प्रश्न :- जर्मनी के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है ?
उतर :- जर्मनी के एकीकरण का जनक बिस्मार्क को माना जाता है l वह 1862 में प्रशा नामक राज्य का चान्सलर बना था l उसके कुशल नेतृत्व में जर्मनी एकीकरण के मार्ग की ओर बड़ी ही तीव्र गति से बढा तथा उसी के नेतृत्व में जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ l जर्मनी के एकीकरण के लिए बिस्मार्क ने "रक्त और लोहे की नीति" अपनाई थी l
यह भी देखें :-
An) महापार
(द) अनतदव
7. "राजतंत्र एक सामाजिक समझौता है।" यह कथन किसका है?
(अ) अकबर (ब) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती (स) एंथोनी ...
https://brainly.in/question/37521687
¿ जर्मनी के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है...
➲ बिस्मार्क को
✎... जर्मनी के एकीकरण में बिस्मार्क ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।
बिस्मार्क का पूरा नाम ‘ओटो एडुअर्ड लिओपोल्ड बिस्मार्क’ था, ने जर्मनी के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जर्मनी के एकीकरण के पश्चात वह जर्मन साम्राज्य का प्रथम चांसलर भी बना था।
बिस्मार्क ने कालीन यूरोप के अनेक जर्मनभाषी राज्यों को मिलाकर जर्मनी के एकीकरण को मूर्तरूप दिया। इन सभी राज्यों में प्रशा राज्य सबसे अधिक शक्तिशाली राज्य था। बिस्मार्क प्रशा राज्य के शासक विलियम प्रथम का प्रधामंत्री था। उस समय के मध्य यूरोप के राज्यों जैसे प्रशा, बेवोरिया, सैक्सोनी आदि को मिलाकर एक शक्तिशाली जर्मन राष्ट का 1871 ईस्वी में उदय हुआ।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
प्रथम विश्व युद्ध के समय जर्मनी का सम्राट कौन था ?
https://brainly.in/question/12535127#
जर्मनी ने रूस से अनाक्रमण समझौता कब किया ?
(अ) 1939 में
(ब) 1935 में
(स) 1936 में
(द) 1937 में
https://brainly.in/question/12535121
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○