Social Sciences, asked by kumarutsav4672, 1 year ago

जर्मनी के सहयोग से कौन-सा लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना की गई है?
(अ) बोकारो इस्पात संयंत्र
(ब) राउरकेला इस्पात संयंत्र
(स) कुल्टी इस्पात संयंत्र
(द) सेलम इस्पात संयंत्र

Answers

Answered by pandeylaxmi584
2

(ब) राउरकेला इस्पात संयंत्र

राउरकेला इस्पात कारखाना (आरएसपी) भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का पहला एकीकृत इस्पात कारखाना है। 10 लाख टन स्थापित क्षमता का यह कारखाना जर्मनी के सहयोग से स्थापित किया गया। बाद में इसकी क्षमता बढ़ाकर 19 लाख टन कर दी गई।

1990 के वर्षों में कारखाने का आधुनिकीकरण किया गया और आधुनिक सुविधाओं के साथ इसमें अनेक नई यूनिटें जोड़ी गईं। अधिकतर पुरानी यूनिटों का भी नवीकरण किया गया जिससे कारखाने के उत्पादों की क्वालिटी में सुधार, उत्पादन लागत में कमी तथा पर्यावरण प्रदूषण रहित बनाने में मदद मिली है। आरएसपी भारत में इस्पात निर्माण के लिए एलडी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने वाला पहला कारखाना था। यह सेल का ऐसा पहला और एकमात्र इस्पात कारखाना है जहां शत-प्रतिशत स्लैब अधिक गुणवत्ता और कम लागत वाले कंटीनुअस कास्टिंग मार्ग से तैयार किए जाते हैं।

Please mark as brainliest

Similar questions