History, asked by malkeetsingh76, 1 year ago

जरूरी कार्य के लिए अवकाश पत्र लिखे-​

Answers

Answered by spsingh001
215

Answer:

सेवा में

श्रीमान प्रधानाध्यापक

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर

विषय :- आवश्यक कार्य के कारण अवकाश हेतु

महोदय

सविनय नम्र निवेदन है कि मेरे घर पर अति आवश्यक कार्य होने के कारण मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता आपसे अनुरोध है कि मुझे 1 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करावें

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

NAME

कक्षा *

रोल नंबर **

Answered by Priatouri
84

आवश्यक कार्य के लिए छुट्टी लेने हेतु प्रार्थना पत्र।

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी,

गीता पब्लिक विद्यालय

ज्वालापुरी,

नई दिल्ली -110032

विषय: आवश्यक कार्य के लिए छुट्टी लेने हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय जी,  

सविनय निवेदन यह है कि मैं दिव्या शर्मा जो कि आपके विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा हूँ, को कल कुछ आवश्यक कार्य है, जिस कारण में विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊँगी।

अतः मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि कृपया कर विद्यालय मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान किया जाये।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

दिव्या शर्मा

और अधिक जानें:

छात्रावास के बारे में बताते हुए पिता को पत्र

https://brainly.in/question/4908025

Similar questions