Hindi, asked by garvchhabra6815, 1 year ago

• जस्मा के गाँव में बाहर के बहुत सारे लोग आए। ये कौन लोग होंगे? इन लोगों ने किस प्रकार की मदद की होगी?
• जस्मा के गाँव के लोगों ने अपना गाँव संस्था के बताए तरीके के अनुसार फिर से खड़ा किया। घरों को अब कैसे मज़बूत बनाया?
• सोचो, अगर तुम्हारे यहाँ भूकंप आ जाए, तो क्या तुम्हारे घर को भी खतरा होगा? तुम कहाँ रहोगे।
• ऐसे समय में तुम अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा तथा देखभाल के लिए क्या करोगे?

Answers

Answered by shishir303
2

जस्मा के गाँव में बाहर के बहुत सारे लोग आए। ये कौन लोग होंगे? इन लोगों ने किस प्रकार की मदद की होगी?

जस्मा के गाँव में बाहर के बहुत से लोग आए। इन लोगों में कोई डॉक्टर था तो कोई नेता इसके अतिरिक्त पुलिस तथा सेना के जवान तथा कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य भी थे। यह सब लोग गाँव वालों की मदद करने के लिए आए थे। इन लोगों ने गांव के लोगों के रहने खाने-पीने की व्यवस्था की। जिन लोगों के घर आदि टूट गए थे, उन लोगों के घर रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की।

जस्मा के गाँव के लोगों ने अपना गाँव संस्था के बताए तरीके के अनुसार फिर से खड़ा किया। घरों को अब कैसे मज़बूत बनाया?

▬ गाँव के लोगों ने उनके गाँव में आए इंजीनियरों तथा विशेषज्ञों के द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार अपने घरों को दोबारा इस तरह से बनाया की उनका भूकंप आने पर कोई असर ना हो। इस तरह उन्होंने अपने घर की नींव, दीवारों और छतों को विशेष इंजीनियरिंग प्रयासों द्वारा मजबूत बनाया।

सोचो, अगर तुम्हारे यहाँ भूकंप आ जाए, तो क्या तुम्हारे घर को भी खतरा होगा? तुम कहाँ रहोगे।

▬ यदि हमारे घर में कभी भूकंप आ जाए तो हमारे घर की दीवारों में दरारें पड़ सकती हैं. या हमारे घर की दीवारें और छत भूकंप के झटकों के कारण गिर भी सकती है। इससे अचानक आई इस आपदा से हमारे घर के लोगों का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है और हमारे घर में रहने वाले लोग घायल भी हो सकते हैं।

ऐसे समय में तुम अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा तथा देखभाल के लिए क्या करोगे?

▬ ऐसे समय में पालतू जानवरों के प्रति हमें संवेदनात्मक व्यवहार करना होगा। हमारे पालतू जानवर भी हमारे घर के सदस्यों की तरह होते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“जब धरती काँपी”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 14)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

बाढ़, नदी का पानी, घायल लोग, खाने के पैकेट, राहत कार्य, कैंपों में रहना, लोगों के शव, जानवरों के बहते शरीर, डूबे घर, आकाश से निरीक्षण, दु:खी लोग, गंदे पानी से बीमारियाँ, बेघर लोग, सामूहिक भोजन, फैंसे लोग।

https://brainly.in/question/16030894

• क्या तुमने या तुम्हारे किसी जानने वाले ने कभी ऐसी मुसीबत का सामना किया है?

• ऐसे समय में किन लोगों ने मदद की? उनकी सूची बनाओ।

https://brainly.in/question/16030644

Similar questions