Hindi, asked by govindsyam1547, 11 months ago

संस्था के लोगों ने जस्मा के स्कूल में अभ्यास कराया कि भूकंप आने पर क्या-क्या करना चाहिए।
- अगर हो सके तो घर से बाहर खुले में निकल जाओ।
- अगर घर से बाहर निकल न पाओ, तो फ़र्श पर लेटकर किसी मजबूत चीज, जैसे मेज़ के नीचे छिप जाओ। उसे पकड़े रखो ताकि वह फिसलकर तुमसे दूर न जाए। कंपन रुक जाने तक इंतज़ार करो।
- चित्र में देखो, भूकंप आने पर क्या करोगे।
• क्या तुम्हें कभी स्कूल में या कहीं और इस बारे में बताया गया है कि भूकंप जैसी मुसीबत के समय क्या करना चाहिए?
• भूकंप के समय किसी मजबूत चीज़ के नीचे छिप जाने को क्यों कहा गया है?

Answers

Answered by shishir303
0

क्या तुम्हें कभी स्कूल में या कहीं और इस बारे में बताया गया है कि भूकंप जैसी मुसीबत के समय क्या करना चाहिए?

▬ हमारे स्कूल में भूकंप के समय सुरक्षा संबंधी सावधानियों के बारे में कई बार बताया गया है। हमारे स्कूल में अक्सर इस तरह की कार्यशाला में लगती रहती हैं।

भूकंप के समय किसी मजबूत चीज़ के नीचे छिप जाने को क्यों कहा गया है?

▬ भूकंप के समय किसी मजबूत चीज के नीचे छुप जाने के लिए इसलिए कहा जाता है ताकि भूकंप के समय गिरने वाली चीजों से बचा जा सके। भूकंप आने पर जमीन हिलने लगती है और आसपास की वस्तुएं गिरने लगती हैं। कोई भारी-भरकम चीज हमारे ऊपर ना गिरे और हमें उसे चोट ना लगे इसलिए हमें किसी मजबूत चीज के नीचे छुप जाना चाहिए ताकि हम स्वयं का बचाव कर सकें।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“जब धरती काँपी”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 14)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• क्या तुमने या तुम्हारे किसी जानने वाले ने कभी ऐसी मुसीबत का सामना किया है?  

• ऐसे समय में किन लोगों ने मदद की? उनकी सूची बनाओ।

https://brainly.in/question/16030644  

• अपने घर की तुलना जस्मा के घर से करो। दोनों घरों को बनाने के लिए इस्तेमाल की गई चीजों की सूची कॉपी में बनाओ।

जस्मा का घर आपका घर

https://brainly.in/question/16030635

Similar questions