Hindi, asked by matlaninishi4206, 11 months ago

• क्या तुमने या तुम्हारे किसी जानने वाले ने कभी ऐसी मुसीबत का सामना किया है?
• ऐसे समय में किन लोगों ने मदद की? उनकी सूची बनाओ।

Answers

Answered by writetomanojgupta
1

Answer:

it is not full question

Explanation:

ask full question

Answered by shishir303
1

क्या तुमने या तुम्हारे किसी जानने वाले ने कभी ऐसी मुसीबत का सामना किया है?

हाँ, हमारी मौसी जो महाराष्ट्र के लातूर में रहती हैं, उन्होंने महाराष्ट्र के लातूर में आए भूकंप का सामना किया था।

ऐसे समय में किन लोगों ने मदद की? उनकी सूची बनाओ।

कठिन समय में उनकी अनेक लोगों ने मदद की जो इस प्रकार थी...

  • इस कठिन समय में डॉक्टर, नर्स तथा हॉस्पिटल के अन्य लोगों ने घायलों की काफी मदद की।
  • उनके पड़ोसी एक दूसरे की मदद के लिए आए, क्योंकि भूकंप तो सबके लिए था।
  • स्थानीय नेताओं ने भी काफी मदद की।
  • राज्य की सरकार ने उनकी मदद की।
  • जिला प्रशासन ने भी मदद की।
  • कुछ गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य उनके लिए जरूरत का सामान देकर गए।
  • शहर के कुछ प्रमुख लोगों ने भी मिलकर सभी घायलों की मदद की।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“जब धरती काँपी”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 14)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• तुम अपनी समाचार रिपोर्ट तैयार करो जिसमें इन बातों का जिक्र हो।  

- संकट का कारण  

- तारीख और समय  

- किस-किस तरह के नुकसान हुए? (जान, माल, रोजगार का नुकसान)  

- कौन-कौन लोग मदद के लिए आए और जिम्मेदारी ली (कौन-कौन से सरकारी दफ्तर तथा अन्य सस्थाएँ) • क्या तुम्हारे इलाके में कभी लोगों ने भुखमरी, सूखा जैसी मुसीबतों का सामना किया है? ऐसे समय में खाने-पीने की भारी कमी हो जाती है। अखबार से देश-विदेश की ऐसी खबरें हूँढो और उन पर एक रिपोर्ट तैयार करो।  

• किसी मुसीबत के समय तुम्हें अपने इलाके में इनकी ज़रूरत पड़ सकती है। इनसे संपर्क करने के लिए तुम इनके फ़ोन नंबर तथा पूरा पता कॉपी में लिखो। इस सूची में कुछ और नाम भी जोड़ो।  

पता फोन नंबर  

दमकल केंद्र  

नज़दीकी अस्पताल  

एम्बुलेंस  

पुलिस थाना"

https://brainly.in/question/16030892

बाढ़, नदी का पानी, घायल लोग, खाने के पैकेट, राहत कार्य, कैंपों में रहना, लोगों के शव, जानवरों के बहते शरीर, डूबे घर, आकाश से निरीक्षण, दु:खी लोग, गंदे पानी से बीमारियाँ, बेघर लोग, सामूहिक भोजन, फैंसे लोग।

https://brainly.in/question/16030894

Similar questions