Hindi, asked by riteshsethway7163, 8 months ago

Jatil praniyo ke liye Salim Ali hamesha hi ek paheli Kyu bane rahenge ? Class 9 chapter sawle sapno ki yaad

Answers

Answered by bhatiamona
12

जटिल प्राणियों के लिए सालिम अली हमेशा ही एक पहेली क्यों बने रहेंगे ?

जटिल प्राणियों के लिए सालिम अली हमेशा ही एक पहेली बने क्योंकि वह सभी मनुष्य की तरह प्राणियों को प्राणी नहीं समझते थे वह प्राणियों को अपनी प्रकृति का हिस्सा समझते थे | वह प्रकृति से बहुत प्यार करते थे |

बचपन में उन्होंने  एयरगन से घायल होकर गिरने वाली, नीले कंठ की वह गौरेया सारी जिन्दगी , नील कंठ की वह गौरेया सारी ज़िन्दगी को बचाने के लिए ली खोजने के लिए रास्ते खोजे | वह ज़िन्दगी की ऊँचाइयों से कभी नहीं डरे |

Answered by dubeyankitandabhinav
5

Explanation:

प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी सालिम अली जी ,पक्षियों के प्रति बचपन से समर्पित थे, वह कहां करते थे कि मनुष्य प्रकृति को आदमी की नजर से देखता है अर्थात वह प्रकृति को तब तक देखता है जब तक कि उसका स्वार्थ उससे पूरा ना हो जाए ‌। जो जटिल प्राणी हैं जिन्हें प्रकृति या फिर अन्य प्राणी से प्रेम या दया की भावना नहीं है वह सालिम अली जी को कभी भी नहीं समझ पाएंगे अर्थात जटिल प्राणियों के लिए सालिम अली हमेशा एक पहेली बने रहेंगे।

Similar questions