Physics, asked by rajeshkumarraj29, 14 days ago

जड़त्व किसे कहते हैं इसके प्रकार लिखिए​

Answers

Answered by ksrushti667
1

Answer:

जड़त्व

Explanation:

किसी वस्तु का वह गुण जो उसकी गति की अवस्था में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का विरोध करता है, जड़त्व कहलाता है।

1):- विराम का जड़त्व:-यदि कोई वस्तु स्थिर है तो स्थिर ही रहेगी, जब तक कि उसपर कोई बाह्य बल न लगाया जाये। वस्तु के इस गुण को विराम का जड़त्व कहते हैं।

(2):- गति का जड़त्व:- यदि कोई वस्तु चल रही है तो वह उसी वेग सेउसी दिशा में तब तक चलती रहेगी, जब तक कि उस पर कोई बाह्य बल न लगाया जाय।

इसका मात्रक 'किलोग्राम-मीटर 2' होता है

Similar questions