Social Sciences, asked by jhabarsinghchouhan38, 5 months ago

जवरिय उर्जा किसे कहते है​

Answers

Answered by janumalik17
2

Answer:

ज्वारीय ऊर्जा समुद्र में उत्पन्न होता है। इस क्रिया के दौरान ही समुद्र में बह रहे कचरे एक स्थान से दूसरे स्थान पर आ जाते हैं। कई बार टूटे जहाज के मलबे भी कई किलो मीटर की दूरी तय कर के किसी दूर स्थल तक आ जाते हैं। इस ऊर्जा को जल में चक्की के जैसा यंत्र बना कर रखा जाता है। जब यह ऊर्जा सक्रिय रहती है तो वह चक्की के द्वारा ऊर्जा हमें विद्युत ऊर्जा के रूप में प्राप्त हो जाती है।

Similar questions