Hindi, asked by Kavneet7756, 11 months ago

जयशंकर प्रसाद की काव्य रचना 'आँसू' पढ़िए।

Answers

Answered by sasmita1029
1

हां में पढ़ी थी।

यह काब्य रचना उनकी प्रमुख कृति है।

Answered by dcharan1150
4

आँसू कविता - जयशंकर प्रसाद के द्वारा।

Explanation:

इस कविता ने कवि जयशंकर प्रसाद जी ने अपने दिल में छुपी अकथनीय वेदना को व्यक्त करने की कोशिश की हैं। पूरे कविता में आपको जगह-जगह पर उनके दिल में उठ रहें पीड़ा को अच्छे तरीके से भाँपा जा सकता हैं।

यह कविता मूल रूप से प्रेम के ऊपर आधारित हैं। जहां कवि अपने प्रियतमा के लिए चिंतित व व्याकुल भी दिखाई पड़ रहें हैं। वैसे कविता के अंत में पीड़ा जनित भाव को एक उत्कृष्ट आंतरिक चिंतन के तौर पर दिखाया गया हैं।

Similar questions