Hindi, asked by karthik1050, 11 months ago

Jeevan chalta hi rehta hai is vishay par nibandh

Answers

Answered by shymazakir
2

Answer:

jeevan chalta hi rehta hai is vishay par nibandh

Answered by PravinRatta
7

जीवन चलता ही रहता है

हमारे जीवन में कई तरह का दौर आता है लेकिन हमारा जीवन सदा ही चलता रहता है। हम अपने जीवन में कई बार विपरीत परिस्थितियों अथवा कठिन वक्त से गुजरते हैं लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं होता है कि हम रुक जाएं।

हमें जीवन में कभी हार मान कर रुकना नहीं चाहिए। क्योंकि जिंदगी में अच्छा वक़्त और बुरा वक्त समय समय पर आता रहता है और यह हमारे ऊपर है कि हम इसे कैसे लेते हैं। बस यह मानकर रहना है कि जीवन चलता ही रहता है।

कभी हमारे जीवन में ढेरों खुशियां आती हैं, कभी दुख का भी साया आता है लेकिन हमें बिना घबराए हुए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए और अपने जीवन में आनंद लेना चाहिए।

Similar questions