Hindi, asked by mahajannavita18, 1 year ago

Jeevan dhan ras ghan

Answers

Answered by ghoshsusmita382
1

Answer:

What is your question ????

Answered by dcharan1150
11

जीवन धन रस घन उक्ति का अर्थ।

Explanation:

जीवन धन रस घन इस उक्ति का अर्थ हैं, जीवन एक प्रकार का अमूल्य रत्न हैं। जी हाँ! जीवन के अलावा ऐसा कोई दूसरा वस्तु ही नहीं है जो की इसके मूल्य को एक समान कर पाए। एक जीवन ही तो हैं जिसको की दुनिया में सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना गया और एक बार यह चला जाए तो दुबारा कभी लौट कर नहीं आता हैं।

वैसे हमारा जीवन कई प्रकार के रस से भरा हुआ होता हैं। सुख को जीवन की रस माना गया हैं। बिना रस के जीवन नीरस लगता हैं और इसके बिना जीवन की सार्थकता भी विलुप्त हो जाती हैं। जीवन के रस को चखने के लिए ही तो हम लोग जन्म लेते हैं।

Similar questions