Hindi, asked by aasthakhanna4969, 10 months ago

Jeevan mulyo ki sthapna par anuched

Answers

Answered by premysolvent
0

Answer:

??????)+₹(&#!&=^$~=•~¶¥{¢('*(&#226907421480&' Ngzm

Answered by shailajavyas
0

Answer: जीवन मूल्यों की स्थापना पर अनुच्छेद

                                    जीवन जीना एक कला है | आज ये कला दूषित या लुप्तप्राय: होती दिखाई देती है |बाह्याडम्बर को बढ़ावा देने के कारण जीवन में मनुष्य को जो आपाधापी करनी पड़ रही है उसमें उसके नैतिक मूल्यों का विघटन हुआ है जिसकी वजह से हमने जीवन के वास्तविक सुख को पीछे छोड़ दिया है । यह परिवर्तन हमारी सभ्यता एवं संस्कृति के लिए घातक है ।हमें हमारी अनमोल धरोहर को संभाले रखना है तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि पेड़ कितना ही लंबा क्यों ना हो,आंधियों में टिकता वही है जिसकी जड़ें मजबूत होती हैं | सफलता की दौड़ में हमारे दया, परोपकार,क्षमा,करूणा,उदारता,सदाचार सत्यनिष्ठता ,सहनशीलता ,ईमानदारी जैसे अनेकानेक मानवीय मूल्यों का ह्रास हुआ है | इनकी हमारे समाज को अत्यंत आवश्यकता है | अतएव अपने मानव समाज को सुरक्षित ,सशक्त एवं विकसित बनाए रखने के लिए हमें इन मूल्यों को पुन: स्थापित करना होगा |  

Similar questions