Hindi, asked by Revolution, 1 year ago

jeevani and aatmakadha of any person ....plz

Answers

Answered by spriya
1
कल्‍पना चावला
भारत की कल्पना चावला का जन्म करनाल, हरियाणा, में एक पंजाबी हिंदू भारतीय परिवार में पैदा हुआ था कल्पना का संस्कृत में मतलब है कल्पना करना इमेजिनेशन उड़ान में उसकी रुचि जेआरडी टाटा  जो एक अग्रणी भारतीय पायलट और उद्योगपति थे उनसे प्रेरित हो कर हुई थी.
कल्पना ने टैगोर पब्लिक स्कूल, करनाल से स्कूली शिक्षा ली और वह 1982 में चंडीगढ़, भारत, में पंजाब इंजीनियरिंग से आगे की पढाई की और 1984 में टेक्सास विश्वविध्यालय ) से एरोस्पेस इंजनियरिंग  में मास्टर ऑफ़ साइंस की डिग्री ली.
1988 में कल्पना ने नासा  के एम्स रिसर्च सेंटर  में काम करना शुरू किया. 1994१ में कल्पना चावला का नासा के द्वारा चयन किया गया और मार्च 1995 में अन्तरिक्ष यात्रियों के 15वें ग्रुप में कल्पना चावला का अन्तरिक्ष यात्री के रूप में चयन हुआ. 
जानसन स्पेस सेंटर में एक साल के प्रशिक्षण के बाद कल्पना चावला की अन्तरिक्ष यात्री के प्रतिनिधि के रूप में तकनीकी क्षेत्रों के नियुक्ति की गयी. यहाँ पर उनके दो प्रमुख काम थे रोबोटिक उपकरणों  का विकास और स्पेस शटल  को नियंत्रित करने वाले साफ्टवेयर की शटल एवियोनिक्स प्रयोगशाला  में टेस्टिंग करना

Revolution: aatmakadha??
Answered by mrnishant07
0

Here is ur answer....Thnx

Attachments:
Similar questions