झूलन ने किन-किन चुनौतियों का सामना किया
Answers
केपटाउन (उत्तम हिन्दू न्यूज): एक तरफ भारत और साऊथ अफ्रीका की पुरुष टीमें क्रिकेट के मैदान में आमने सामने वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी महिला ने इतिहास रचते हुए 200 विकेट हासिल कर लिए हैं। इस आंकड़े पर पहुंचते ही झूलन वनडे इंटरनेशनल में इतने विकेट लेने वाली अकेली महिला बन गई हैं। 35 साल की तेज गेंदबाज झूलन ने अपना 200वां शिकार विकेटकीपर बल्लेबाज टी चेटी (6) को बनाया। आज झूलन का 166वां मैच है।
उल्लेखनीय है कि झूलन ने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक के 180 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई थीं। इनके अलावा लिसा स्टैलेकर 146 विकेट ले चुकी हैं। जैसे ही झूलन ने ये उपलब्धि हासिल की बीसीसीआई ने ट्वीट कर उन्हें इस व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी। बीसीसीआई ने लिखा, वनडे क्रिकेट में 200वां विकेट हासिल करने पर झूलन को बधाई। यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज।