Geography, asked by ritikmr08, 7 hours ago

झूम खेती में बीज बोने के तरीकों को क्या कहा जाता है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

झूम खेती में बीज बोने के तरीके को ‘छितराना’ कहा जाता है।

व्याख्या :

छितराना वह विधि है, जिसमें बीजों को चारों तरफ बिखेर दिया जाता है।

झूम खेती से तात्पर्य उस तरह की खेती से है, जिसमें किसी जगह की सारी वनस्पति को जलाकर राख कर दिया जाता है। उस राख से वहां की भूमि की उर्वरता में वृद्धि होती है। इस कारण वहां शुरू के दो तीन वर्ष अच्छी फसल हो जाती है। बाद में भूमि की उर्वरता कम होने पर दूसरी जगह पर यही विधि अपनाकर पुनः ऐसी ही खेती की जाती है। इस तरह की खेती ‘झूम खेती’ कहलाती है।

Similar questions