झेन की देन के कवि को है
Answers
Answered by
0
Answer:
माणकचौक सब्जी मंडी में शनिवार रात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। श्रोता देर रात तक जमे रहे। राजस्थान लोक कला केंद्र की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि बंशी लाल बेकारी, राजेन्द्र गोपाल व्यास, डॉ. श्यामसुंदर अकिचन मथुरा, प्रेम शास्त्री कोटा, राजेन्द्र शर्मा, अजीज जख्मी, रसीद निर्मोही, त्रिलोक नाथ, राजकुमार बादल, सिद्धार्थ देवल लता, रिया जमालुदीन, जोहर आदि कवियों ने कविता पाठ किया। इससे पहले याकूब मोहमद, रमेश बूलिया, सत्यनारायन मूंदड़ा, महिपाल वैष्णव, मानसिंह आदि ने कवियों का माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं कवि बंशीलाल बेकारी का सरपंच जगदीश चौधरी ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
मांडल. माणकचौक में शनिवार रात आयोजित कवि सम्मेलन में मंचासीन कवि।
Explanation:
..akm
Similar questions