Hindi, asked by sanjaykumar000123sk, 8 months ago

झूरी ने दोनों बहनों को कहां भेज दिया​

Answers

Answered by shishir303
0

सही प्रश्न इस प्रकार होगा :

झूरी ने दोनों बैलों को कहाँ भेज दिया?

झूरी ने दोनों बैलों को अपने साले गया के घर भेज दिया था। झूरी का साला गया दोनों बैलों को मांगने के लिए झूरी के पास आया था। इसी कारण झूरी को दोनों बैल हीरा और मोती को अपने साले गया के साथ भेजना पड़ा। दोनों बैल झूरी के साथ स्नेह भाव रखते थे। इसी कारण वह गया के घर नहीं जाना चाहते थे लेकिन उन्हें मजबूरन गया के साथ जाना पड़ा, जहाँ वह कुछ दिनों रहकर भाग आए।

झूरी के बैलों को झूरी का साला ‘गया’ अपने घर व खेतों आदि में काम करवाने के लिये ले गया था। वह उनके साथ बेहद कठोर व्यवहार करता था। ‘गया’ बैलों को सूखा भूसा खाने को देता और उनसे कठोर परिश्रम कराता। वह उन बैलों को मारता-पीटता भी था।

#SPJ3

Learn more:

दढ़ियल व्यक्ति कौन था ? वह क्या चाहता था?

https://brainly.in/question/17113944

दो बैलों की कथा में लेखक ने जापान की मिसाल देकर क्या स्पष्ट किया है?

https://brainly.in/question/10431297

Similar questions