Hindi, asked by sandeepmomi96, 6 months ago

झाँसी की रानी के जीवन की कहानी अपने शब्दों में लिखो और यह भी बताओ कि उनका बचपन तुम्हारे बचपन से कैसे अलग था?​

Answers

Answered by amber1234
3

Answer:

आदि तो वह शब्द विशेषण है।

(3)रेखांकित शब्द वाक्य में जो क्रिया है उसकी विशेषता बताता है तो वह क्रिया विशेषण है। जैसे कि- क्रिया कब हो रही है (कल, अभी, दिनभर), क्रिया कैसे हो रही है (चुपचाप, अवश्य, तेजी से), क्रिया कहाँ हो रही है (अंदर, ऊपर, आसपास), क्रिया कितनी मात्रा में हो रही है (कम, पर्याप्त, ज्यादा)

(4)अगर रेखांकित शब्द किसी दो या अधिक संज्ञा और सर्वनाम के बीच का संबंध दर्शाता है तो वह संबंधबोधक अव्यय है। जैसे:- के पास, के ऊपर, से दूर, के कारण, के लिए, की ओर

(5)रेखांकित शब्द किसी दो वाक्यों के बीच का संबंध दर्शाता है तो वह समुच्चयबोधक अव्यय है। जैसे- और, अतएव, इसलिए, लेकिन

(6)अ

Answered by apekshanegi40
16

Answer:

रानी लक्ष्मीबाई के बचपन का नाम 'छबीली' था | वह कानपुर के नाना की मुंहबोली बहन थी | वह नाना के साथ पढ़ती और खेलती थी | रानी लक्ष्मीबाई का विवाह झांसी के राजा गंगाधर राव के साथ हुआ परंतु विवाह के कुछ ही समय बाद राजा का निधन हो गया | रानी लक्ष्मीबाई वीरता और साहस की साक्षात मूर्ति थी | उसने अंग्रेज सेना के युद्ध में छक्के छुड़ा दिए थे | रानी लक्ष्मी बाई का बचपन हमारे बचपन से बिल्कुल भिन्न था | बचपन में ही रानी को हथियारों से खेलना अच्छा लगता था | बरछी, ढाल ,कृपाण और कटारी से ही उनकी दोस्ती थी इस प्रकार उनका बचपन हमारे बचपन से बहुत ही भिन्न था |

Hope it helped you...

Similar questions