Jhar jhar aasu bahana ka arth
Answers
Answer:
प्रमुख मुहावरे और उनके अर्थ
अंक भरना – स्नेह से लिपटा लेना
अंग टूटना – थकान से दर्द होना
अंगार बनना – लाल होना या क्रुद्ध होना
अंगारों पर पैर रखना – जानबूझकर हानिकारक काम करना
अंगारों पर लोटना – दुःख सहना
अंगूठा दिखाना – वक्त पर घोखा देना
अंचरा पसारना – याचना करना या माँगना
अण्टी मारना – चाल चलना
अण्ड-वण्ड कहना – भला बुरा कहना
अंधाधुंध लुटाना – बिना विचारे खर्च करना
अँधा बनना – आगे पीछे कुछ न देखना
अँधा बनाना – धोखा देना
अँधा होना – विवेक भ्रष्ट हो जाना
अंधे की लकड़ी – एक ही सहारा होना
अंधेर खाता – अन्याय
अंधेरनगरी – ऐसी जगह जहाँ धांधली का बोलबाला हो
अक्ल पर पत्थर पड़ना – बुद्धि भ्रष्ट होना
अक्ल की दुम – अपने को बड़ा होशियार समझने वाला
अगले ज़माने का आदमी – सीधा सादा या ईमानदार
अड़ियल टट्टू – अटक अटक कर या मुँह जोहकर काम करने वाला
अढ़ाई दिन की हुकूमत – कुछ दिनों की शानोशौकत
अन्न जल उठना – रहने का संयोग न होना या मर जाना
अन्न लगना – स्वस्थ्य रहना
अपना उल्लू सीधा करना – अपना काम निकालना
अपना किया पाना – कर्म भोगना
अपना सा मुँह लेकर रह जाना – शर्मिंदा होना
अपनी खिचड़ी अलग पकाना – अलग रहना या स्वार्थी होना
अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारना – संकट मोल लेना
अपने पैरों खड़ा होना – स्वावलम्बी होना
अपने मुँह मिया मिट्ठू होना – अपनी तारीफ खुद करना
अब-तब करना – बहाना करना
अब-तब होना – परेशां करना या मरने के करीब होना
आँच न आने देना – जरा भी कष्ट न होने देना
आठ-आठ आँसू रोना – बुरी तरह पछताना
आसान डोलना – विचलित या लुब्ध होना
आस्तीन का साँप – कपटी मित्र
आसमान टूट पड़ना – बहुत बड़ा संकट पड़ना
आँखें खुलना – होश आना या सावधान होना
आँखें चार होना – आमने सामने होना
आँखें मूंदना – मर जाना
आँखों में खून उतरना – अधिक क्रोध करना
आँखों में गड़ना – की उत्कष्ट लालसा
आँखें फेर लेना – उदासीन होना
आँख मारना – इशारा करना
आँखों में धूल झोकना – धोखा देना
आँखें बिछाना – प्रेम से स्वागत करना
आँखों का काँटा होना – शत्रु होना
ईंट का जबाब पत्थर से देना – किसी की दुष्टता का करारा जबाब देना
ईद का चाँद होना – बहुत दिनों बाद दिखाई देना
उगल देना – गुप्त बात प्रकट कर देना
उठा न रखना – कसर न छोड़ना
उलटी गंगा बहाना – प्रतिकूल कार्य
उड़ती चिड़िया पहचानना – मन की या रहस्य की बात ताड़ना
उन्नीस बीस होना – मामूली फर्क
एक आँख से देखना – बराबर मानना
एक लाठी से सबको हाँकना – बिना उचित अनुचित का विचार किये व्यव्हार करना
कल पड़ना – तसल्ली मिल जाना
किरकिरा होना – विघ्न आना
किस मर्ज की दवा – किस काम के
कोसों दूर भागना – बहुत अलग रहना
कलेजे पर सांप लोटना – कुढ़ना
कलेजा ठंडा होना – संतोष होना
कागजी घोड़े दौड़ाना – केवल लिखा पढ़ी करना
कुत्ते की मौत मरना – बुरी तरह मरना
किताबी कीड़ा होना – पढ़ने के सिवाय कुछ न करना
कलम तोड़ना – बढ़िया लिखना
काँटा निकलना – बढ़ा दूर होना
कागज काला करना – बिना मतलब के कुछ लिखना
किस खेत की मूली – शक्तिहीन या अधिकारहीन होना
कुँआ खोदना – हानि पहुँचाने के यत्न करना
खरी-खोटी सुनाना – भला बुरा कहना
खरी-खरी सुनाना – कटु सत्य कहना
खेत आना या खेत रहना – वीरगति को प्राप्त होना
खून पसीना एक करना – कठिन परिश्रम करना
खटाई में पड़ना – रुक जाना या झमेले में पड़ना
खाक छानना – भटकना
खेल खेलना – परेशान करना
गाल बजाना – डींग हाँकना
गिन गिनकर पैर रखना – सुस्त हद से ज्यादा सावधानी वरतना
गुस्सा पीना – क्रोध को दबा लेना
गला छूटना – पिण्ड छूटना
गूलर का फूल होना – लापता होना
गड़े मुर्दे उखाड़ना – दबी हुयी बात को फिर से उठाना
गाँठ का पूरा – मालदार
गाँठ में बाँधना – खूब याद रखना या अच्छे से याद रखना
गुदड़ी का लाल – गरीब के घर गुणवान उत्पन्न होना
घोड़े बेचकर सोना – बेफिक्र होना
घड़ों पानी पड़ जाना – अत्यंत लज्जित होना
घी के दीप जलाना – अप्रत्याशित लाभ पर प्रसन्नता
घर बसाना – विवाह करना
घर का न घाट का – कहीं का न होना
घात लगाना – मौका ताकना
चल बसना – मर जाना
चार दिन की चाँदनी – थोड़े दिन का सुख
चींटी के पर निकलना या जमना – विनाश के लक्षण प्रकट होना
चूं न करना – सह जाना या जबाब न देना
चण्डूखाने की गप – बहकी/बेतुकी बातें करना
चादर से बाहर पाँव पसारना – आय से अधिक खर्च करना
चाँद पर थूकना – सम्माननीय का अनादर या व्यर्थ निंदा करना
चिराग तले अँधेरा – पंडित के घर घोर मूर्खता का आचरण
चूड़ियां पहनना – स्त्री की तरह असमर्थता व्यक्त करना
चेहरे पे हवाइयां उड़ना – डर जाना
छप्पर फाड़कर देना – बिना परिश्रम के संपन्न हो जाना
छक्के छूटना – बुरी तरह पराजित होना
जल भुनकर पागल हो जाना – क्रोध से पागल होना
जहर उगलना – अपमानजनक बातें कहना
जीती मक्खी निगलना – जानबूझकर अशोभन या अभद्र कार्य करना
जूते चाटना – चापलूसी करना
जमीन पर पैर न रखना – अधिक घमंडी होना
जान पर खेलना – साहसिक कार्य
टका सा मुँह लेकर रहना – शर्मिंदा होना
टट्टी की ओट शिकार खेलना – छिपे तौर पर किसी के विरुद्ध कुछ करना
टाट उलटना – दिवाला निकलना
तूती बोलना – प्रभाव जमाना
तोते की तरह आँखें फेरना – बेमुरव्वत होना
तीन तरह होना – तितर बितर होना
टिल का ताड़ करना – बातों को तूल देना
दौड़ धूप करना – बड़ी कोशिश करना
दो कौड़ी का आदमी – तुच्छ या अविश्वसनीय आदमी
दिन दूना रात चौगुनी – खूब उन्नति करना
दो टूक बात कहना – स्पष्ट कह देना
दो दिन का मेहमान – जल्द मरने वाला
दूध के दांत न टूटना – अनुभवहीन या अज्ञानी होना
धज्जियाँ उड़ाना – किसी के दोषों को चुन चुन कर गिनना
निन्यानबे का फेर – धन जोड़ने का बुरा लालच
नौ दो ग्यारह होना – चम्पत होना या भाग जाना
न इधर का न उधर का – कहीं का नहीं
नाच नचाना – तंग करना
पेट में चूहे कूदना – बहुत जोरो की भूख लगना
पट्टी पढ़ाना – बुरी राय देना
पहाड़ टूट पड़ना – घोर विपत्ति आ पड़ना
पौ बारह होना – खूब लाभ होना
पांचों उँगलियाँ घी में – पुरे लाभ में
पगड़ी रखना – इज्जत बचाना
Explanation:
Pls mark as brainliest
Answer:BAHUT UDAS HOKAR PHUT PHUT KAR RONA
Explanation: