Hindi, asked by SerenaSmith4137, 1 year ago

झरने, चाँद, सूरज का हमारे जीवन में योगदान

Answers

Answered by Anonymous
1
1. झरने :-) .. हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में झरने का बहुत बड़ा योगदान माना जाता हमारे देश में कई ऐसे जगह है जहा पानी की किल्लत वहां के लोगो को झेलनी पड़ती है , झरने से उसकी काफी हद तक आपपूर्ति हो जाती है , जहा पानी की किल्लत होती ह वहाँ खेती के लिए sichaye के रूप में उपयोग होती है ।

2. चाँद :-) देखा जाए तो चाँद भी हमारे जीवन में कई अनेक पहलु से योगदान निभाता है । हमारे रात के समय इक्लोता ऐसा वास्तु है जो अपने हलकी चमक से हमारी रात को रंगीन बना देते है ये अलग पहलु है इसके अगले योगदान जो हमारी इस पवित्र धरती भारत वर्ष कI भारतीय संस्कृति में निभाया जाता है आपको सैयद पता हो ये की मै और कुछ नहीं करवाचौत की बात कर रहा हूँ इस दिन भी चाँद की महत्ता का हमें पता चलता है ।

3.:-) सूरज --- हमारी धरती का सबसे अहम् हिस्सा है सूरज है , आप इसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना ही बेकार है , ये हमें बहुत तरह से मदद करती है सबसे पहले ये हमें प्रकाश के साथ विटामिन - डी देती है और हमारे आधुनिक समय में ये सौयँ ऊर्जा का भी काम करता है जिसे हमारे जीवन में काफी मदद मिलती है।

मै आशा करता हुकी हमारे इस लेखन से आपको ईसके योगदान समघ में आ गए होंगे ।
Similar questions