Hindi, asked by satyam27929, 11 months ago

Jin Logon ke pass Aankh Hai vah sachmuch kam dekhte hain Helen Keller ko Aisa Kyon lagta tha​

Answers

Answered by coolthakursaini36
36

उत्तर -> जिन लोगों के पास आंखें हैं वह सचमुच कम देखते हैं हेलेन केलर को ऐसा इसलिए लगता था क्योंकि जब उसके दोस्त जंगल से घूम कर आते थे तो वह उनसे पूछती थी कि आपने जंगल में क्या देखा? उनके दोस्तों का जवाब होता था कुछ खास नहीं।

हेलन केलर के पास आंखें नहीं थी फिर भी वह बहुत सारी चीजों को छूकर पहचान लेती थी। जैसे चीड़ के पेड़ की खुरदरी छाल, भोजपत्र की चिकनी छाल, चीड़ की कलियां, झरने का बहता पानी, पेड़ों की निकली नहीं पंखुड़ियां जिन्हें चोकर पहचान लेती थी। इसलिए हेलन केलर को लगता था कि जिन लोगों के पास आंखें होती हैं वह सच में बहुत कम देखते हैं। मेरे पास आंखें ना होते हुए भी मैं बहुत कुछ पहचान लेती हूं।

Similar questions