Hindi, asked by deepak6966, 1 year ago

Jis Ke man mein Kapat Na Ho​

Answers

Answered by bhatiamona
0

जिसे के मन मे कपट न हो।

शब्द समूह के लिए एक शब्द इस प्रकार होगा :

जिसके मन मे कपट न हो : निष्कपट

जिसके मन मे कपट न हो उसे 'निष्कपट' कहते है।

व्याख्या :

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के द्वारा किसी एक शब्द माध्यम से पूरे शब्द समूह का अर्थ व्यक्त कर दिया जाता है।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के माध्यम से शब्दों के समूह का संक्षिप्तीकरण किया जाता है, जिससे संक्षिप्त किया गया शब्द प्रभावशाली हो जाता है।

जैसे :

विद्या की चाह रखने वाला : विद्यार्थी

गुरु के समीप रहने वाला : अन्तेवासी

कुछ सीखने की चाह रखने वाला या सीखने वाला : शिष्य

विद्यालय में पढ़ने वाला : छात्र

परीक्षा देना वाला : परीक्षार्थी

अध्ययन में व्यस्त रहने वाला : अध्ययनरत

अध्ययन किया हुआ : अधीत

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/17975875

'जिसमे सहन शक्ति हो शब्दों के लिए एक शब्द।

https://brainly.in/question/36307206

जो संगीत का विशेषज्ञ हो (अनेक शब्दों के एक शब्द)

Answered by sadiaanam
0

Answer: जिसके हृदय में छल-कपट ना हो वही व्यक्ति निर्मल होता है।

Explanation:

ऐसा कहा गया है- “कम–से–कम’ शब्दों में अधिकाधिक भाव या विचार अभिव्यक्त करना अच्छे लेखक अथवा वक्ता का गुण है। इसके लिए ऐसे शब्दों का ज्ञान आवश्यक है जो विभिन्न वाक्यांशों या शब्द–समूहों का अर्थ देते हों। ऐसे शब्दों के प्रयोग से कृति में कसावट आती है और अभिव्यक्ति प्रभावशाली होती है।

एक उदाहरण द्वारा इस बात को और स्पष्टतापूर्वक समझा जा सकता है’यह बात सहन न करने योग्य है’ की जगह पर ‘यह बात असह्य है’ ज्यादा गठा हुआ और प्रभावशाली लगता है। इस प्रकार के शब्दों की रचना उपसर्ग–प्रत्यय एवं समास की सहायता से की जाती है। हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं कि उपसर्ग–प्रत्यय एवं समास की सहायता से नये शब्द बनाए जाते हैं। नीचे कुछ ऐसे ही शब्द दिए जा रहे हैं जो किसी लंबी अभिव्यक्ति के लिए प्रयुक्त होते हैंI

अनेक शब्द – एक शब्द

जो क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य

जहाँ पहुँचा न जा सके – अगम्य

जिसे सबसे पहले गिनना उचित हो – अग्रगण्य

जिसका जन्म पहले हुआ हो – अग्रज

https://brainly.in/question/8124653

#SPJ3

Similar questions