Hindi, asked by arshveer8653, 11 months ago

Jivan me dar ki jagah savdhani honi chahiye

Answers

Answered by bhatiamona
6

किसी ने सत्य कहा है की जीवन में डर की जगह सावधानी होनी चाहिए |

हमें अपने जीवन में डरना नहीं चाहिए| हमें सभी काम करते समय उस में सावधानी बरतनी चाहिए | सावधानी से किया हुआ काम में हमेशा हमें सफलता मिलती है| डर के साथ हमेशा काम बिगड़ता है |  

डर हमें जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ने देता है | डर-डर के जीने से मनुष्य को कभी भी सफलता नहीं मिलती| हमें डरना नहीं चाहिए , हमें सोच-समझ कर आगे बढ़ना चाहिए | हर काम में  सावधानी बहुत जरूरी है , चाहे वह गाड़ी चलाने में हो , चाहे सड़क में चलने से हो, चाहे वह हमें जीवन में किसी प्रकार का निर्णय लेने से हो , हमें हर काम सावधानी से करना चाहिए |  

Similar questions