Hindi, asked by kutadihema, 8 months ago

jo bhay bahth na ho anek shabd me ek shabd​

Answers

Answered by mgpsanushka8965
0

Answer:

Explanation:

अनेक शब्द – एक शब्द

जो क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य

जहाँ पहुँचा न जा सके – अगम्य

जिसे सबसे पहले गिनना उचित हो – अग्रगण्य

जिसका जन्म पहले हुआ हो – अग्रज

जिसका जन्म बाद/पीछे हुआ हो – अनुज

जिसकी उपमा न हो – अनुपम

जिसका मूल्य न हो। – अमूल्य

जो दूर की न देखे/सोचे – अदूरदर्शी

जिसका पार न हो – अपार

जो दिखाई न दे – अदृश्य

जिसके समान अन्य न हो – अनन्य

जिसके समान दूसरा न हो – अद्वितीय

ऐसे स्थान पर निवास जहाँ कोई पता न पा सके – अज्ञातवास

जो न जानता हो – अज्ञ

जो बूढ़ा (पुराना) न हो – अजर

जो जातियों के बीच में हो – अन्तर्जातीय

आशा से कहीं बढ़कर – आशातीत

अधः (नीचे) लिखा हुआ – अधोलिखित

कम अक्लवाला – अल्पबुद्धि

जो क्षय न हो सके – अक्षय

श्रद्धा से जल पीना – आचमन

जो उचित समय पर न हो – असामयिक

जो सोचा भी न गया हो – अतर्कित

जिसका उल्लंघन करना उचित न हो – अनुल्लंघनीय

जो लौकिक या सांसारिक प्रतीत न हो। – अलौकिक

जो सँवारा या साफ न किया गया हो – अपरिमार्जित

आचार्य की पत्नी – आचार्यानी

जो अर्थशास्त्र का विद्वान् हो – अर्थशास्त्री

अनुवाद करनेवाला – अनुवादक

अनुवाद किया हुआ – अनूदित

अर्थ या धन से संबंधित – आर्थिक

जिसकी तुलना न हो – अतुलनीय

जिसका आदि न हो – अनादि

जिसका अन्त न हो। – अनन्त

जो परीक्षा में पास न हो – अनुत्तीर्ण

जो परीक्षा में पास हो – उत्तीर्ण

जिसपर मुकदमा हो। – अभियुक्त

जिसका अपराध सिद्ध हो – अपराधी

जिस पर विश्वास न हो – अविश्वसनीय

Similar questions