Hindi, asked by Sana2251, 1 year ago

Jo vidya ki aradhna karta hai
(Anek shabdon ke liye ek shabd)

Answers

Answered by bhatiamona
4

प्रश्न में पूछे गए शब्दांश के लिए उपयुक्त शब्द इस प्रकार होगा...

जो विद्या की आराधना करता है = विद्यार्थी  

Explanation:

विद्या की आराधना या विद्या का अध्ययन करने वाले व्यक्ति को विद्यार्थी कहा जाता है। विद्यार्थी के ही अन्य समानार्थी शब्द छात्र, शिष्य आदि हैं।

विद्यार्थी वो व्यक्ति होता है जो किसी गुरु या अध्यापक से ज्ञान सीखता है।

अनेक शब्दों के लिए शब्द में कुछ अन्य उदाहरण इस प्रकार हैं..

  • विद्या की चाह रखने वाला = विद्यार्थी
  • गुरु के समीप रहने वाला = अन्तेवासी
  • कुछ सीखने की चाह रखने वाला या सीखने वाला = शिष्य
  • विद्यालय में पढ़ने वाला = छात्र
  • परीक्षा देना वाला = परीक्षार्थी
  • अध्ययन में व्यस्त रहने वाला = अध्ययनरत
  • अध्ययन किया हुआ = अधीत
Answered by akanksha508595
2

Answer:

विधार्थी IS YOU ANSWERS

Similar questions