Hindi, asked by anushka3420, 7 months ago



(क) अनुशासन पत्र का महत्व बनाते हुए अपने भाई​

Answers

Answered by Anonymous
10

परीक्षा भवन,

नई दिल्ली

दिनांक 25-10-20

प्रिय भाई रमन,

नमस्कार।

कल ही मुझे तुम्हारे मित्र सोहन का पत्र मिला, और मुझे यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि आजकल तुम किसी का कहा नहीं मानते हो। तुम पढ़ाई से ज्यादा सैर सपाटा व फैशन पर ध्यान देने लगे हो। तुम अब घंटों तक कंप्यूटर में मोबाइल पर गेम खेलते हो।

तुम्हें अपने जीवन से इन तुच्छ चीजों को हटाकर अनुशासन लाना चाहिए। उच्च विचार व सादा जीवन जीने की आदत डालो। अनुशासन ही एक व्यक्ति को सफल बनाता है। तुम्हारे जीवन का उद्देश्य अच्छी शिक्षा पाना व एक अच्छा आदमी बनना होना चाहिए।

मैं आशा करता हूं कि तुमने मेरी बातों को समझने की कोशिश की होगी। और मैं यह भी चाहता हूं कि जब अगली बार मैं तुमसे मिलूं तो तुम्हें एक अनुशासन पूर्ण व्यक्ति की तरह पाऊं।

तुम्हारा बड़ा भाई,

निखिल

Similar questions