(क) बूढ़ी अम्मा ने वर्षा न होने का क्या कारण बताया था?(ख) क्या तुम बढ़ी अम्मा की बात से सहमत होते? अपने उत्तर का कारण भी बताओ।
Answers
(क) बूढ़ी अम्मा ने वर्षा न होने का यह कारण बताया था कि मानव वृक्षों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बहुत भारी मात्रा में काट रहे हैं इस कारण जलवायु में परिवर्तन हो रहा है और इन वृक्षों की कमी के कारण वर्षा भी कम होने लगी है।
(ख) हां, मैं बूढ़ी अम्मा की बात से सहमत हूं क्योंकि मैंने अपनी कई पाठ्य पुस्तकों में भी पढ़ा है कि वर्षा होने के लिए पेड़ों का होना बहुत आवश्यक है। वृक्ष वर्षा कराने में और बादलों को बनाने में भी वृक्ष सहायता करते हैं ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न:
(क) गोमा खेतों को तैयार न करता?
https://brainly.in/question/11375234
(ख) गोमा को पेड़ के नीचे बैठा देखकर बूढ़ी अम्मा ने उससे क्या कहा?
https://brainly.in/question/17212185
Explanation:
Answer
बूढ़ी अम्मा ने गोमा को बताया कि पेड़ों के लगातार काटे जाने का जलवायु परिवर्तन पर क्या प्रभाव हो रहा है। जंगलों में पेड़़ पौधों के कटाव की वजह से वर्षा भी कम होने लगी है। अगर पेड़-पौधे होते तो वर्षा भी निश्चित समय पर होती। अब यहां हरियाली पहले जैसी नहीं है जिस वजह से वर्षा समय पर नहीं हो रही है। जब पेड़ ही नहीं है तो हरियाली कहां से होगी। हरियाली नहीं तो वर्षा भी नहीं।