Hindi, asked by Yatin9499, 7 months ago

(क) सलमा का पहला कदम बीमारी में ही क्यों बढ़ा था?

Answers

Answered by nikitasingh79
12

सलमा का पहला कदम बीमारी में ही इसलिए बढ़ा था क्योंकि जब उसकी उम्र बहुत कम थी तब भोपाल में गैस कांड हुआ था इसी कारण से वह बचपन से ही बीमार रहने लगी थी। जब से उसने वो संभाला था तब से उसे बहुत सी बीमारियों ने ग्रसित कर लिया था। इन्हीं बीमारियों के बीच में उसने अपना पहला कदम बढ़ाया था।

कुछ अतिरिक्त जानकारी :  

** यह प्रश्न कक्षा आठ दूर्वा नामक पुस्तक के "वह सुबह कभी तो आएगी' पाठ से लिया गया है। यह पाठ एक निबंध है। ‌ इस के रचयिता सलमा है ‌।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

(ख) सलमा अपनी अम्माँ से क्या कहती थी जिससे उसकी अम्माँ उसे मार देती थी?

https://brainly.in/question/11375225

“वह सुबह कभी तो आएगी'-यह इस पाठ का शीर्षक है। साथ ही यह साहिर लुधयानवी के 'गीत' की पंक्ति भी है। इस तरह तुम कुछ अन्य गीतों, कविताओं, लेखों, कहानियों और प्रसिद्ध लोगों के विचारों आदि की किसी पंक्ति का चयन कर उसकी सूची बनाओ जिस पर अपने विचारों को लिख सकते हो और वह तुम्हारे लेख के लिए सही शीर्षक हो सकता है।

https://brainly.in/question/11375246

Similar questions