Hindi, asked by karanjt007, 3 months ago

कोबायाशी किस कहानी का पात्र है।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कोबयाशी ‘एटम बम’ नामक कहानी का पात्र है।

‘एटम बम’ कहानी एटम बम कहानी विज्ञान के विध्वंसक पक्ष को उजागर करती है। ये कहानी हिरोशिमा पर गिराये गये एटम बम की घटना पर आधारित है।

जहाँ विज्ञान मनुष्य के लिए लाभकारी हुआ है वहीं दूसरी तरफ है मानवता को नष्ट करने का साधन भी बन गया है विनाशक परमाणु हथियार मानवता के लिए गंभीर संकट और खतरा बनकर पैदा हुए हैं। एटम बम कहानी इन्हीं पक्षों को उजागर करती है।

कोबायाशी इसी कहानी का एक प्रमुख पात्र है, जिसके माता-पिता का देहांत तब हो गया था, जब वह केवल 10 वर्ष का था। उसका एक छोटा भाई था जिसका उसने पालन-पोषण इतनी छोटी उम्र से किया। उसे बेहद कम उम्र में ही सारी जिम्मेदारियां संभालने पड़ी थींं। उसका भाई 3 वर्ष पूर्व सेना में भर्ती होकर चीन गया था जहां से वह कभी ना लौटा ।अपने भाई को खोने के बाद कोबायाशी जीवन से निराश हो गया था फिर उसके जीवन में उसकी विधवा मकान मालकिन की बेटी आई। जिससे उसके जीवन में रंग भरा और दोनों का विवाह हो गया। जिस दिन हिरोशिमा पर बम गिरा उसी दिन उनके घर में खुशी आने वाली थी लेकिन सुबह के धमाके ने सब तबाह कर दिया।

Similar questions