क. बच्चे बुआजी का उनके ससुराल में रहने की ही कामना क्यों करते थे?
Answers
Answered by
0
बच्चे बुआजी का उनके ससुराल में रहने की ही कामना करते थे क्योंकि बुआजी अनुशासन प्रिय थी , हर चीज को सुव्यवस्थित रखती थी तथा बच्चे अव्यवस्थित जीवन जीने के आदि थे तथा चीजों को अस्त व्यस्त ढंग से रखते थे।
- यह प्रश्न सयानी बुआ पाठ से पूछा गया है।
- बुआजी के बारे में बच्चो ने पिताजी से सुन रखा था कि वे बचपन से ही समय की पाबंद थी। वे स्वभाव से कठोर थी।
- वे अपनी हर एक वस्तु को व्यवस्थित ढंग से रखती थी व दूसरों से भी यही अपेक्षा रखती थी।
- बुआजी हर कार्य में कुशल थी तथा उन्हें देखकर सभी लोग हैरान हो जाते थे ।
- वे किसी भी वस्तु को व्यर्थ नहीं जाने देती थी। न ही पैसे बर्बाद करती थी। अपने समय में वे पेंसिल एक दम छोटी हो जाने तक उसका प्रयोग करती थी। जी रबर उन्होंने चौथी कक्षा में खरीदा था वह नौवीं कक्षा में आकर समाप्त किया।
#SPJ1
Similar questions
Math,
4 months ago
Math,
4 months ago
English,
8 months ago
Social Sciences,
11 months ago
Biology,
11 months ago