Physics, asked by aaryanmaurya11, 4 months ago

कांच का अपवर्तनांक कितना होता है​

Answers

Answered by shishir303
0

काँच का अपर्वतनांक 1.5 से 9.0 तक होता है।

व्याख्या :

काँच की अपर्वतनांक काँच के अलग-अलग स्परूपों पर निर्भर करता है, इसलिये काँच के अलग प्रकारों का अपवर्तनांक थोड़ा भिन्न-भिन्न हो सकता है।

किसी भी पदार्थ का अपवर्तनांक उस पदार्थ सघनता पर निर्भर करता है। जो पदार्थ जितना अधिक सघन होगा, उस पदार्थ का अपवर्तनांक उतना ही अधिक होता है।

वायु, जल, बर्फ, काँच और हीरा में वायु का अपवर्तनांक सबसे कम होगा जो कि 1.0003 होता है। जल का अपवर्तनांक 1.33, बर्फ का अपर्वतनांक 1.31, काँच का अपर्तनांक 1.5 से 9.0 तक होता है। हीरा अपवर्तनांक सबसे अधिक होगा कि वो एक बेहद सघन पदार्थ है, उसका अपवर्तनांक 2.42 होता है।

Similar questions