Hindi, asked by mukeshprajapat98139, 9 months ago

कूची कूची का क्या अर्थ है​

Answers

Answered by neerchaudhary9
9

Answer:

दीवारों पर पुताई करने में प्रयोग किया जाने वाला मूँज या प्लास्टिक का ब्रश 2. चित्रकार की चित्रों में रंग भरने की कलम; तूलिका 3. छोटा झाड़ू या कूचा।

Answered by shishir303
0

कूची कूची का क्या अर्थ है​, दया - दया।

व्याख्या ⦂

‘कुची-कुची’ का अर्थ है ‘दया-दया’।

तिब्बती भाषा में ‘कुची-कुची’ का अर्थ ‘दया-दया’ होता है।

  • ‘ल्हासा की ओर’ पाठ में लेखक राहुल सांकृत्यायन इस बारे में वर्णन करते हैं। जब वे तिब्बत की अपनी पहली यात्रा में तिब्बत गए थे, तो एक भिखमंगे का वेश धारण करके गए थे।
  • उस समय उन्हें वहाँ के खतरनाक क्षेत्र डाँडे से भी गुजरना पड़ा था। जहाँ पर हमेशा डाकुओं का आतंक रहता है। इसलिए उन्होंने भिखमंगे का भेष बनाया था।
  • यदि रास्ते में उन्हें कोई डाकू आदि मिल जाता था तो वह ‘कुची-कुची’ कहने लगते। अर्थात ‘दया-दया’ कहते हुए पैसे मांगने लगते थे।  
Similar questions