Chemistry, asked by Reaj8273, 11 months ago

काँच, क्वार्ट्ज़ जैसे ठोस से किस प्रकार भिन्न है? किन परिस्थितियों में क्वार्ट्ज़ को काँच में रूपांतरित किया
जा सकता है?

Answers

Answered by shishir303
6

काँच एक अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ होता है। काँच में अवयवी कणों यानि SiO₄ चतुष्क की केवल लघु परासी व्यवस्था होती है, जबकि दूसरी ओर क्वार्ट्ज में अवयवी कणों यानि SiO₄ चतुष्क की लघु और दीर्घ दोनों तरह की परासी व्यवस्थाएं होती है। इस तरह क्वार्ट्ज एक क्रिस्टलीय ठोस होता है।

यदि क्वार्ट्ज को पिघला लिया जाए और उसे तुरंत ठंडा कर लिया जाए तो उससे कांच प्राप्त किया जा सकता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

किस प्रकार के पदार्थों से अच्छे स्थायी चुंबक बनाए जा सकते हैं, लोहचुंबकीय अथवा फेरीचुंबकीय? अपने उत्तर का औचित्य बताइए।  

https://brainly.in/question/15470107

अक्रिस्टलीय' पद को परिभाषित कीजिए। अक्रिस्टलीय ठोसों के कुछ उदाहरण दीजिए।

https://brainly.in/question/15470140

Answered by hariomhalwai420
0

क्वार्ट्ज कांच किस प्रकार का ठोस है ?

Similar questions