ठोस A, अत्यधिक कठोर तथा ठोस एवं गलित दोनों अवस्थाओं में विद्युतरोधी है और अत्यंत उच्च ताप पर पिघलता है। यह किस प्रकार का ठोस है?
Answers
यदि कोई ठोस अत्याधिक कठोर है तथा ठोस एवं गलित अवस्था में विद्युत रोधी है, और अत्यंत उच्च दाब पर पिघलता है तो यह ठोस सह संयोजी अथवा नेटवर्क ठोस होगा।
सह संयोजक अथवा नेटवर्क ठोस के जैसे कि SiC (सिलीकान कार्बाईड), हीरा, ग्रेफाइट आदि।
Explanation:
सह संयोजकता से तात्पर्य संयोजी परमाणुओं द्वारा संयोजी इलेक्ट्रॉनों का साझा करके स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ग्रहण करने को सह संयोजकता कहते हैं। इस प्रकार संयोजन द्वारा जुड़ने वाले परमाणु एक-एक अथवा एक-एक से अधिक संयोजी इलेक्ट्रॉनों द्वारा साझे के जोड़े बनाकर संयोजी परमाणुओं के मध्य इकट्ठे हो जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक के इन संयोजी युग्मों पर संयोजी परमाणुओं का समान अधिकार होता है। यानी कि ऐसे साझा जोड़े दोनों परमाणुओं के लिए गिने जाते हैं। ऐसा करने पर दोनों परमाणु स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त कर लेते हैं और इन साझा इलेक्ट्रान जोड़ों द्वारा परमाणु का आपस में बंध कर योगिक अथवा अणु बना देते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
एक ठोस के अपवर्तनांक का सभी दिशाओं में समान मान प्रेक्षित होता है। इस ठोस की प्रकृति पर टिप्पणी कीजिए। क्या यह विदलन गुण प्रदर्शित करेगा?
https://brainly.in/question/15470092
उपस्थित अंतराआण्विक बलों की प्रकृति के आधार निम्नलिखित ठोसों को विभिन्न संवर्गों में वर्गीकृत कीजिए -
पोटैशियम सल्फेट, टिन, बेन्ज़ीन, यूरिया, अमोनिया, जल, जिंक सल्फाइड, ग्रेफाइट, रूबिडियम, ऑर्गन, सिलिकन कार्बाइड।
https://brainly.in/question/15470125
Explanation:
ठोसे एक अति कठोर ठोस तथा गठित अवस्था में विद्युत रोधी है और बहुत उचित आप पर पिघलता है वह किस प्रकार का thos है