Science, asked by Raaj1Rizvi, 1 year ago

कांच कहा और कैसे बनता है?

Answers

Answered by AnubhavBhale
23
कांच एक अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है । सबसे आम कांच सोडा लाइम कांच है, इसका उपयोग खिड़किया और गिलास आदि बनाने में किया जाता है । इसको बनाने में सबसे महत्वपूर्ण घटक  सिलिका है (SiO2) जो की रेत का अभिन्न अंग है । रेत और कुछ अन्य सामग्री जैसे सोडियम ऑक्साइड (Na2O)और चुना (CaO) व अन्य कुछ सामग्री को एक भट्टी में १५०० डिग्री सेलसियस तापमान पर पिघलाया जाता है और फिर बून्द बून्द कर उन खाँचो में उड़ेला जाता है जिसका रूप उसे देना हो ।  वर्तमान में कांच बनाने का सारा काम मशीनों के द्वारा कारखानों में किया जाता है । 
Similar questions