कुछ ऐसे कारकों की चर्चा करें जिनसे उपभोक्ताओं का शोषण होता है
Answers
कुछ ऐसे कारक जिनसे उपभोक्ता का शोषण होता है:
➠सीमित जानकारी
➠ सीमित आपूर्ति
➠सीमित प्रतिस्पर्धा
➠ कम साक्षरता
➠मोलभाव शक्ति की कमी
➠भ्रामक विज्ञापन
कुछ ऐसे कारकों की चर्चा करें जिनसे उपभोक्ताओं का शोषण होता है
→ कम तोलने से = वस्तुओं के माप में हेराफेरी करके भी उपभोक्ता का शोषण होता है।
→कम गुणवत्ता वाली वस्तु = उपभोक्ता को धोखे से अच्छी वस्तु की स्थान पर कम गुणवत्ता वाली वस्तु को लेकर भी शोषण होता है।
→ऊंची कीमत द्वारा = ऊंची कीमतें वसूल कर के भी उपभोक्ता का शोषण होता है।
उपभोक्ता शोषण के प्रमुख कारण निम्न है -
1 → उपभोक्ताओं में आपस में एक जुटता नहीं है। अर्थात उपभोगक्ता बिखरे हुए है। इनका आपन कोई मंच नहीं है।
2→ उपभोक्ताओं की अज्ञानता ही उनके शोषण का प्रमुख कारण है।
3 → उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों का ज्ञान ही नहीं है अर्थत वह अपने अधिकारो के प्रति सजन नहीं है इसलिय ही उनकक शोषण होता है