कुछ करने के लिए > पहली बार जब आप स्कूल गए, तो आपने कैसा महसूस किया था? कुछ पंक्तियों में लिखें- onw you say and write plz answer own
Answers
Answered by
1
Round and round the playground,
Marching in a line,
I’ll hold your hand.
You hold mine.
Round and round the playground
Skipping in a ring
Everybody loves it
When we all sing.
Round and round the playground
That’s what we like:
Climbing on the climbing frame,
Riding on the bike.
Round and round the playground,
All together friends.
We’re sad, sad, sad
When the school day ends.
खेल का मैदान गोल और गोल,
एक पंक्ति में मार्चिंग,
मैं तुम्हारा हाथ थाम लूंगा।
तुम मेरा पकड़ो।
खेल का मैदान गोल और गोल
एक रिंग में लंघन
हर कोई इसे प्यार करता है
जब हम सब गाते हैं।
खेल का मैदान गोल और गोल
यही हमें पसंद है:
चढ़ाई के फ्रेम पर चढ़ना,
बाइक पर सवार।
खेल का मैदान गोल और गोल,
सब एक साथ दोस्त।
हम उदास हैं, उदास हैं, उदास हैं
जब स्कूल का दिन समाप्त होता है
Answered by
0
Explanation:
बच्चे को स्कूल भेजना चाहते हैं लेकिन कोरोना का डर भी है”
“क्या बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख पाएंगे?”
“क्या बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद ही स्कूल भेजें?”
ऐसे कई सवाल हैं जिनसे आजकल लगभग हर माता-पिता जूझ रहे हैं. कई राज्यों में सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं लेकिन अब अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने का फ़ैसला लेना है.
बीते साल मार्च में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था और सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे.
इस दौरान बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े इसलिए ऑनलाइन क्लासेज़ के ज़रिए एक नई तरह की व्यवस्था बनी और बच्चों ने पाठ्यक्रम की अपनी पढ़ाई जारी रखी. लेकिन, अब कुछ राज्यों में नौवीं कक्षा से तो कुछ में छठी कक्षा से स्कूल खुल रहे हैं.
राजधानी दिल्ली में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुल चुके हैं. राजस्थान और बिहार में आठ फरवरी से छठी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल खुल गए हैं. उत्तर प्रदेश में दस फरवरी से छठी से आठवीं तक और एक मार्च से पहली से पांचवी तक की कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे.
पंजाब में प्राथमिक कक्षाएं और नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं खुल चुकी हैं. महाराष्ट्र में कुछ शहरों में पांचवी से 12वीं तक स्कूल खुल चुके हैं. हालांकि मुंबई में अभी स्कूल नहीं खुले हैं. वहीं तमिलनाडु में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पहले ही खुल चुकी हैं और आठ फरवरी से नौवीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं खोली गई हैं.
इनके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल और केरल और अन्य दूसरे राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं या जल्द ही खुलने वाले हैं.
Hope its help...
Similar questions