कुछ लोग अभी भी ‘गंदगी पर मक्खी की तरह’ चिपके हुए है । यह बात गांधी जी ने किस संदर्भ मे कही ?
Answers
कुछ लोग अभी भी ‘गंदगी पर मक्खी की तरह’ चिपके हुए है । यह बात गांधी जी ने किस संदर्भ मे कही ?
➲ ‘कुछ लोग अभी भी गंदगी पर मक्खी की तरह चिपके हुए हैं’ यह बात गाँधीजी ने अंग्रेजो की नौकरी के संदर्भ में कही थी। गाँधी जी ने दांडी आंदोलन मार्च के समय अपने भाषण में सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अंग्रेजों की सरकारी नौकरी छोड़कर देश की स्वाधीनता में भाग लिया, लेकिन हमारे देश के कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं, जो सरकारी नौकरी से गंदगी पर मक्खी की तरह चिपके हुए हैं। अपने स्वार्थ की के लिए कब तक अंग्रेजों की चाकरी करते रहेंगे, यानी वह गंदगी पर मक्खी की तरह चिपके हुए हैं। अपने निजी स्वार्थ को भूल कर उन लोगों को इस्तीफा दे देना चाहिए और देश के स्वाधीनता में भाग लेना चाहिए। अंग्रेज सरकार ने जो लूट मचा रखी है, अगर अभी उनकी आँखें नहीं खुली तो देर हो जायेगी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
प्र5- नदी के तट पर सत्याग्रहियों का स्वागत किसने किया ?
O ठंडी बयार ने
O बर्फीली हवा ने
O स्थानीय लोगों ने
O इनमे से कोई नहीं
https://brainly.in/question/31156525
.............................................................................................................................................
"दिए जल उठे" शीर्षक की सार्थकता पर अपने विचार प्रकट कीजिए।
https://brainly.in/question/12708489
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○