Hindi, asked by nonpolar, 1 month ago

कुछ मुहावरे के उदाहरण दे।​

Answers

Answered by MystifiedGurrl
6

मुहावरे के उदाहरण निम्नलिखित हैं-

  • अँगारे बरसना—अत्यधिक गर्मी पड़ना।

»जून मास की दोपहरी में अंगारे बरसते प्रतीत होते हैं।

  • अंगारों पर पैर रखना-कठिन कार्य करना ।

»युद्ध के मैदान में हमारे सैनिकों ने अंगारों पर पैर रखकर विजय प्राप्त की।

  • अंग-अंग फूले न समाना-अत्यधिक प्रसन्न होना।

»राम के अभिषेक की बात सुनकर कौशल्या का अंग-अंग फूले नहीं समाया।

  • अन्धी सरकार—विवेकहीन शासन।

»कालाबाजारी खूब फल-फूल रही है, किन्तु अन्धी सरकार उन्हीं का पोषण करने में लगी है।

  • अन्धे के आगे रोना-निष्ठुर के आगे अपना दुःखड़ा रोना।।

»जिस व्यक्ति ने पैसों के लिए अपनी पत्नी को जलाकर मार दिया, उससे सहायता माँगना तो अन्धे के आगे रोना जैसा व्यर्थ है।

Answered by GraceS
2

\tt\urple{hello!!!}

HERE IS UR ANSWER

_____________________________

मुहावरे 》

  • जैसे-टेढ़ी खीर होना,
  • एक और एक ग्यारह होना,
  • हाथों-हाथ बिक जाना,
  • साँप को दूध पिलाना,
  • रँगा सियार होना,
  • दुम दबाकर भागना,
  • काठ में पाँव देना आदि।
Similar questions