Science, asked by mgranandhi644, 10 months ago

कुछ पौधों को उगाने के लिए कायिक प्रवर्धन का उपयोग क्यों किया जाता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
200

उत्तर :

प्राय: जो पौधे बीज उत्पन्न नहीं करते उनकी जड़, तना ,पत्ती आदि को अनुकूल परिस्थितियों में विकसित करके नया पौधा प्राप्त कर लिया जाता है। जैसे - गन्ना, गुलाब, अंगूर आदि को उगाने के लिए कायिक प्रवर्धन का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसके द्वारा उगाए गए पौधों में बीज की आवश्यकता नहीं होती है और कायिक प्रवर्धन  द्वारा उगाए गए पौधों में पुष्प और फल कम समय में आ जाते हैं तथा यह विधि उन पौधों लिए भी उपयोगी है जो बीज उत्पन्न करने की क्षमता हो चुके होते हैं, जैसे केला,संतरा, चमेली आदि । इस विधि का दूसरा फायदा यह भी है कि इस प्रकार उत्पन्न हुए पौधे अपने जनक पौधे के समान होते हैं। प्राय: एकल पौधे कायिक प्रवर्धन विधि का उपयोग करते हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Answered by tejalalbhabhar429
7

Answer:

मॉ के शरीर मे गर्भस्थ भ्रूण को पोषण किस प्रकार प्राप्तलहोता है?

Similar questions